आदर्श दानपात्र सेवा समिति ने जरुरतमंदो लोगों को जरुरी सामाग्री प्रदान कर चलाया मुहीम
जिनका इस दुनिया में कोई भी नहीं है आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से समय-समय पर इन्हें राशन,
मौसम के हिसाब से कपड़े, आदि जरुरत कि सामाग्री प्रदान करती रहती है,
आदर्श दानपात्र सेवा समिति को सूचना मिली कि जिस झोपड़पट्टी में रहा करते थे
वह कुछ कारणवश जल गई एवं उनके झोपड़ि में जो सामान रखा हुआ था
वह पूर्ण रूप से जलकर राख हो गया जिसमें उनके कपड़े, दस्तावेज, राशन सामग्री जो कि पूर्ण रूप से जल चुके हैं।
सूचना प्राप्त करते ही आदर्श दानपात्र सेवा समिति वहां पहुंचकर अम्मा जी से मिली उनकी पीड़ा देखा-सुन कर बहुत
दु:ख हुआ। आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से जितना भी बन सका उतना अम्मा के लिए 2 माह का राशन
किट तीसरी बार उन्हें मुहैया कराया उन्हें सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया, ताकि उन्हें लाभ मिल सके।
आदर्श दानपात्र सेवा समिति की यह छोटी सी मुहिम से जुड़ लाखों परिवारों की
मदद के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क 9644444159 कर सकते हैं।
आदर्श दानपात्र सेवा समिति सभी सदस्य, योद्धाओं एवं दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करती है।