रिहायशी क्षेत्रों में निकले मगरमच्छ व अजगर को वनकर्मियों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया
सड़क पर पड़ा अजगर सांप
मगरमच्छ को वनकर्मी ने गंडक नदी में छोड़ा
रिपोर्ट :प्रकाश राज
ब्यूरो बगहा :बिहार के इकलौते बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के विभिन्न वनक्षेत्रो से आये दिन
जंगली जानवरों से सरीसृप प्रजाति के जीवो का भटकना नहीं थम रहा है.
गुरुवार के दिन बगहा प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने ग्रामिणों की सूचना पर अलग अलग क्षेत्रों से
एक मगरमच्छ व एक अजगर को रेस्कयु कर गंडक नदी व वीटीआर के वन क्षेत्र में छोड़ दिया।
इस मामले में बगहा प्रक्षेत्र के अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी
कि कटकुइया गांव एक पोखरा से निकलकर मगरमच्छ उत्पात मचाया हुआ है।जिससे स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।
इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनरक्षी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम स्थल पर भेजा गया।
जहां वन कर्मियों की टीम ने रेक्स्सू कर वन क्षेत्र कार्यालय लाया तथा जांच पड़ताल के बाद गंडक नदी में छोड़ दिया गया।
उन्होने आगे बताया कि बसवरिया थाना क्षेत्र के चंद्रहां गांव के पांडेय टोला में एक अजगर सांप के निकलने की सुचना
पर वनकर्मीयों को भेजा गया जहाँ से वनकर्मीयों की टीम ने उक्त अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया ।