गंडक बराज फाटक से मिला महिला का शव
नेपाल के काली गंडकी नदी में चार दिन पहले डूबी थी महिला
स्नान करने के क्रम में फिसला था पैर
रिपोर्ट :प्रकाश राज
बाल्मीकि नगर गंडक बराज के फाटक में फंसा हुआ एक महिला को नेपाल पुलिस ने बरामद किया है। नेपाल दुमकिवास पुलिस निरीक्षक राम नारायण गुप्ता ने बताया कि चार दिन पहले नेपाल स्थित देवघाट
Contents
वार्ड नम्बर 5 निवासी लक्ष्मी ढंकाल उम्र ( 72 वर्षीय) वृद्ध महिला गांव के बगल में बहती काली गंडक नदी में स्नान करने गई हुई थी। इस दौरान पैर फिसलने से यह घटना हुई ।
जिसकी परिजनों के व नेपाल पुलिस के द्वारा खोजबीन करते हुए गंडक बराज फाटक बांध के 22 नम्बर से बरामद कर किया गया । बतादें की काली गंडक नदी नारायणी गंडक नदी की सात मुख्य सहायक नाड़ियों में से एक है ।
शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए नवलपरासी जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है ।