जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर आशा कर्मियों की हुई बैठक
जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक आशा फैसिलिटेटर
बैठक करते आशा फैसिलिटेटर एवं स्वास्थ्य कर्मी
रिपोर्ट :प्रकाश राज
ब्यूरो बगहा: जनसंख्या स्थिरीकरण अभियान को बढ़ावा देने और लोगों को परिवार नियोजन के
प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बगहा अनुमंडल भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है
गुरुवार को प्रखंड बगहा दो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में डीसीएम राजेश कुमार व एनसीडीओ के डा. मुर्तजा
तथा अरबन स्वास्थ्य केंद्र बगहा में (पीएसआई) पोपुलेशन सर्विस आफ इंडिया के
डा. प्रेमा के निर्देशन में परिवार नियोजन को लेकर आशा सुपरवाइज़र की एक बैठक की गई।
जिसमें मुख्य फोकस जनसंख्या नियंत्रण के विभिन्न स्रोतों को सही तरीके से क्रियानवयन करने तथा बंध्याकरण पर रहा।
शहरी पीएचसी बगहा दो में आशा कर्मियों को ट्रेनिंग देने पहुंची पीएसआई कि डॉक्टर प्रेमा ने बताया कि
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आशा कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है
ताकि यह लोग घर घर जाकर जरूरतमंदों को उचित परामर्श वह जनसंख्या नियंत्रण की दवाइयां आदि वितरण कर सके।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संदीप कुमार राय ने कहा कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को
अपने पोषक क्षेत्र से हर सप्ताह दो महिलाओं का बंध्याकरण कराना सुनिश्चित करना है। ताकि, सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।