जिला से गठित 3 सदस्यीय टीम के द्वारा बगहा शहरी व हरनाटांड़ पीएचसी की हुई जांच
भोजन ,जरनेटर , एक्स-रे मशीन नहीं चलने की हुई थी शिकायत
बगहा से प्रकाश राज कि रिपोर्ट:-
थारू कल्याण महासंघ द्वारा बगहा दो व हरनाटांड़ पीएचसी में वित्तीय अनियमितता सहित इलाज आदि कि अव्यवस्था
को लेकर छः बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की गई थी । जिसके आलोक में बुधवार को जिला से गठित जांच टीम
बगहा दो के हरनाटांड़ व शहरी पीएससी पहुंची । जिला यक्ष्मा पदाधिकारी टीएन प्रसाद नेतृत्व में 3 सदस्य टीम के
द्वारा बिंदुवार जांच की गई । जिसमें वरीयता के आधार पर प्रभारी की नियुक्ति की मांग के संबंध में सूची तैयार की गई ।
वही मरीजों को भोजन नहीं मिलने की शिकायत के आलोक में मरीजों से प्रबन्धन से पूछताछ की गई तथा एक्सरे जांच
की सुविधा बंद होने को लेकर रोगी कल्याण समिति से बैठक करने की बात कहीं गई। जांच सेवा बंद होने को लेकर
तकनीकी विशेषज्ञ से बात कर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी टीएन प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर जांच मशीन
को दुरुस्त कर जांच सेवा चालू कर दिया जाएगा । शहरी पीएचसी में जांच के क्रम में टीम द्वारा विधि व्यवस्था का
जायजा लिया गया ।बिजली ,जनरेटर व नाश्ता भोजन के संबंध में पूछताछ की गई ।मरीजों द्वारा भोजन नहीं मिलने
की जानकारी मिली। कार्रवाई का भरोसा देते हुए टीम के लोग हरनाटांड़ के लिए रवाना हो गए ।
शहरी पीएचसी में समय सारणी को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की गई ।जिसमें 11:00 बजे से
ओपीडी सेवा चालू होने की बात कही गई । वही टीकाकरण हेतु मशीनों का संचालन बिजली कटने के साथ ही बंद हो
जाने की शिकायत की गई । मरीजों के खानपान व जनरेटर व्यवस्था
को लेकर जांच टीम द्वारा व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया।