पिछले दो दिनों से जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से नारायणी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी
बगहा :नारायणी गंडक नदी में पिछले 2 दिनों से जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
गंडक बराज डिवीजन के कार्यपालक अभियंता सुबोध चौधरी ने बताया कि गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रो स्थित पहाड़ी और तराई इलाको में लगातार बारिश होने की मिल रही
जानकारी के अनुसार नदी के जलस्तर में वृद्धि की सम्भावना बनी हुई है । जिस कारण गंडक बराज कंट्रोलरूम को हाई अलर्ट पर रखा गया है ।
वही गंडक के जलस्तर बढ़ने के कारण गंडक के निचले इलाके के दियरा क्षेत्रों के ऊपर जलमग्न होने का खतरा मंडराने लगा है ।
नारायणी गंडक नदी के सात सहायक नदियों के जलग्रहण क्षेत्रो में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है
जिस वजह से पहाड़ी नदियां भी उफान भरने लगी है ।
गंडक बराज के कंट्रोलरूम के द्वारा 2 बजे जारी अपडेट में टोटल डिस्चार्ज 2 लाख 47 हज़ार क्यूसेक दर्ज की गई है।