बालू लदे ट्रेक्टर ट्रॉली को एसडीएम ने जब्त कर थाने को सौपा, जाँच में जुटी पुलिस
बालू का खनन कागज पर बंद लेकिन नदी घाटों पर था चालू,
एसडीएम ने किया अवैध रूप से बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त
रिपोर्ट :प्रकाश राज
बगहा :अनुमंडल क्षेत्र की सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कार्यों के लिए बालू जरूरी है।
Contents
इसको लेकरगुरुवार के दिन बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्र ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बगहा- सेमरा मुख्य पथ से ले जा रहे
अवैध ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर महिला थाना को सुपुर्द कर दिया है।
एसडीएम ने बताया कि वर्तमान समय में बालू खनन का टेंडर बंद है ऐसे में बालू तस्करों द्वारा चोरी-छिपे बालू खनन कर अधिक कीमतों पर बिक्री किया जा रहा है
जिसको लेकर प्रशासनिक का स्तर पर सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारीयों को पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है
ताकि अवैध बालू खनन पर रोक लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि महिला थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार भारती को ट्रैक्टर ट्रॉली समेत बालू की कागजातों की गहन जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।