मगरमच्छ ने किसान पर किया हमला ,हालत गंभीर, नाजुक देखते हुए जीएमसीएच बेतिया के लिए किया गया रेफर
बगहा से प्रकाश राज कि रिपोर्ट:-
बगहा के सेमरा थाना स्थित पचगांव सरेह में मगरमच्छ ने एक किसान पर हमला बोल दिया। इस हमले से किसान
गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी स्थिति नाजुक देखते हुए जीएमसीएच बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम खेत से लौटने के दौरान शौच चला गया।
इसी दरमियान नहर में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने किसान पर हमला बोल दिया।
इस हमले में मगरमच्छ किसान का जांघ को अपने मुंह में जकड़ लिया। जिसके बाद किसान चीखने और चिल्लाने
लगा। आसपास के लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने देखा कि एक मगरमच्छ आदमी को नहर में खींचते
हुए ले जा रहा है। गांव के लोगों ने लाठी डंडे के सहारे मगरमच्छ पर हमला बोला।
जिसके बाद मगरमच्छ आदमी को छोड़कर वहां से भाग निकला। इधर सूचना पर पहुंचे परिजनों ने किसान को
आननफानन में स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां तत्काल प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय
अस्पताल बगहा के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन किसान की स्थिति नाजुक देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल
से जीएमसीएच बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया है। अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर तारिक नदीम ने बताया कि
घायल किसान कि पहचान सेमरा थाना क्षेत्र के पचगांव निवासी जोगी मांझी के पुत्र सुनील मांझी (38) के रूप में कि
गई। मगरमच्छ के हमले से किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मगरमच्छ के हमले से किसान का जांघ और हाथ पर
भारी चोट पहुंची है। मगरमच्छ जांघ को चबा गया है। हड्डी में फैक्चर होने की संभावना है।