9th Raising Day of Sashastra Seema Bal 65th:एसएसबी 65वी वाहिनी के स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
प्रकाश राज की रिपोर्ट…
9th Raising Day of Sashastra Seema Bal 65th: मंगलवार के दिन
सशस्त्र सीमा बल 65वी का 9वां स्थापना दिवस साथ मनाया गया ।
बल के 9वा स्थापना दिवस पर वाहिनी मुख्यालय सहित समस्त सीमा चौकियो मे मनाया गया।
जवानो के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर परेड किया गया तथा बल के फ्लैग को सलामी दी गई।
वाहिनी के कमांडेंट पंकज डंगवाल द्वारा समस्त बल कर्मियों को सम्बोधन किया गया
एवं उपस्थित जवानो को स्थापना दिवस पर शुभकामना दी गई ।
इस दौरान कमांडेंट ने 65वी वाहिनी के स्थापना, कार्य और उपलब्धियों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला।
इस मौके पर वाहिनी मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल 65वी वाहिनी तथा नेपाल सशस्त्र प्रहरी 17वी वाहिनी के बीच मैत्री
वॉली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मे नेपाल सशस्त्र प्रहरी नवलपरासी के आरक्षी अधीक्षक रूप
कुमार छेत्री अतिथि के तौर पर मौजूद थे। मुख्यालय मैत्री वॉली बॉल प्रतियोगिता मे नेपाल सशस्त्र प्रहरी टीम विजेता
रही तथा उसे विजेता की ट्रॉफी कमांडेंट 65वी वाहिनी तथा आरक्षी अधीक्षक नेपाल सशस्त्र प्रहरी के हाथो प्रदान किया
गया । वहीं 65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की टीम उप विजेता रही जिसे उप विजेता की ट्रॉफी से नवाजा गया।
आरक्षी अधीक्षक नेपाल सशस्त्र प्रहरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए
कहा कि यहाँ इस कार्यक्रम मे आने का अनुभव काफी सुखद रहा ।
ऐसे आयोजन मे हमे बुलाने के लिए कमांडेंट महोदय को तहे दिल से धन्यवाद।
मैत्रीपूर्ण संबंध तथा आपसी भाई-चारे का प्रतीक भारत नेपाल सीमा हमेशा ही अपने संबंधो कि मधुरता के लिए
जाना जाता है।इस मौके पर वाहिनी प्रांगण मे ही मुख्य अतिथि के द्वारा पौधरोपण भी किया गया ।
उक्त मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही वाहिनी के
उन बल कर्मियों को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया जिन्होने वाहिनी के लिए उत्कृष्ट कार्य किया ।
इस मौके पर नेपाल नवलपरासी के आरक्षी अधीक्षक रूप कुमार छेत्री,
65वी वाहिनी के कमांडेंट पंकज डंगवाल, विनय अग्रवाल, आर बी सिंह, रामवीर सिंह यादव, सौरभ कुमार,
राजन कुमार, भारत सिंह यादव, रूप लाल, भावेश धनवंत, एमटी
नेरेन, उमा शंकर नशाना तथा सशस्त्र प्रहरी नेपाल के बल कर्मी मौजूद थे ।