female city president:एडवोकेट रीमी मजुमदार को बनाया कटिहार महिला नगर अध्यक्ष, दिया नियुक्त पत्र
female city president:जनपद में आज दिनांक को शुक्रवार (कटिहार ) प्रखंड बैगना में आॅल इंडिया
रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष एव पूर्व लोकसभा सभा प्रत्याशी बाशुकी नाथ साह ने ऐडवोकेट
जितेंद्र कुमार पिता गोविद प्रसाद को कटिहार नगर अध्यक्ष और एडवोकेट रीमी मजुमदार पिता रविन्द्र नाथ मजुमदार,
कटिहार महिला नगर अध्यक्ष बनाया और नियुक्त पत्र दिया,उनके युनियन के प्रति निष्ठावान और सामाजिक कार्यो
female city president
को देखते हुए। बाशुकी नाथ साह ने कहा की जितेंद्र कुमार और रीमी मजुमदार हमेशा गरीब जनता, किसानों, विधवा,
विकलागो,बेरोजगारो को अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई यूनियन के साथ मिलकर लडेगे ,आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन
वर्कस यूनियन 15 साल से लोगों के अधिकार दिलाने का काम कर रही है ।
बिहार सरकार द्वारा गरीब जनता तक मिलने वाली सभी योजनाओं को उन तक पहुचाए का काम करता आया हुँ
आगे भी करता रहूंगा ।आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव लोकप्रिय समाज सेवक
ओमप्रकाश राम हमेशा संघर्ष करते रहते थे। अंत बाशुकी नाथ साह
कहा कि सदस्यता अभियान द्वारा कटिहार जिला से 20हजार सदस्यता के लक्ष्यों को पूरा करना है।