funny fish:नदी में मछुआरे के जाल में फंसी अजीबोगरीब मछली, देख लोगों का लगा तांता
funny fish: बनारस में गंगा नदी के बाद बगहा के हरहा नदी में मिली सकरमाउथ कैटफिश मछली ने लोगों को हैरत में डाल दिया है.
बुधवार की सुबह बनचहरी गांव के समीप हरहा नदी में मछली मारने के दौरान मछुआरे के जाल में फंसी गई.
अजीबोगरीब मछली मिलने के बाद मछली को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया.
वाल्मिकी टाइगर रिजर्व यानी VTR के साथ काम करने वाले संस्था डब्ल्यूटीआई और
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के विशेषज्ञ इस मछली को देखकर हैरत में हैं.
नदी के सामने एक नया संकट मछली के रूप में आया जो यहां से
कई हजार किलोमीटर दूर दक्षिण अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाती है. मछली का नाम है
सकरमाउथ कैटफिश है.डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के एरिया कोऑर्डिनेटर कमलेश मौर्या ने बताया कि
यह चिंता का विषय है, क्योंकि यह मांसाहारी है. चंपारण में बहनेवाली नदियों के लिए यह खतरनाक है.
मछली हरहा नदी में मिली है, लेकिन इसका घर भारत की नदियां नहीं; बल्कि यहां से हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका
की अमेजन नदी में है. बावजूद मछुआरों के जाल में फंस कर इसमें
इस बात की तस्दीक कर दी थी अब इसका बसेसा स्थानीय नदियों में भी बनने लगा है.