hospital:बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में नियमित रूप से ड्यूटी नहीं करते हैं चिकित्सक
सप्ताह में एक दिन ड्यूटी कर पूरी करते हैं खानापूर्ति
आरएसएस के जिला प्रमुख ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ,राज्यसभा सांसद ,विधायक
जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन को विज्ञप्ति देकर लगाया आरोप
बगहा से प्रकाश राज कि रिपोर्ट:-
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल(hospital) में चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच सही तरीके से नहीं करने और बिना
जांच के ही बेतिया रेफर कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है । हालांकि अनुमंडलीय अस्पताल(hospital) में
मरीजों के प्रति चिकित्सकों का यह रवैया आम बात है । बगहा पुलिस जिला आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख जितेंद्र
कुमार ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ,राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ,बगहा विधायक राम सिंह को एक विज्ञप्ति
देकर यह आरोप लगाया है । जितेंद्र कुमार ने अपने दिए आवेदन में लिखा है कि बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में
चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच सही तरीके से नहीं किया जाता है । चिकित्सक मरीज के शरीर छूने से भी परहेज करते
हैं और सिर्फ बीमारी पूछ कर ही दवा लिख देने में अपना कर्तव्य समझते हैं । अनुमंडलीय अस्पताल में आए मरीजों के
इलाज के दौरान अगर तबीयत थोड़ी बिगड़ती है तो उसे चिकित्सकों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल बेतिया रेफर कर
दिया जाता है । वही अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा प्रसव में भी घोर लापरवाही बरती जा रही है ।अगर प्रसव के दौरान
थोड़ी सी भी परेशानी होती है तो चिकित्सकों के द्वारा मरीजों को उल्टा सीधा समझा कर गंभीर मामला बताकर तुरंत
जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है । वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि अस्पताल के चिकित्सक नियमित रूप
से ड्यूटी नहीं करते हैं । सप्ताह में एक दिन आकर खानापूर्ति कर चलते बनते हैं जिससे आम जनता गरीब मजदूर वर्ग को
सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । कभी-कभी रेफर के दौरान प्रसव दाई मां व बच्चे की भी मृत्यु हो
जाती है । जिसको लेकर आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख जितेंद्र कुमार ने बगहा भाजपा कार्यालय में बिहार के पूर्व
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ,राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे, बगहा विधायक राम सिंह को एक विज्ञप्ति देकर निष्पक्ष
जांच कर न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग की है । साथ ही उन्होंने इसकी
प्रति जिला पदाधिकारी बेतिया व सिविल सर्जन बेतिया को भी भेजकर जांच की मांग की है ।