human resource:मानव संसाधन विकास एवं नागरिक कल्याण कार्यक्रम में उपस्थित हुए सैकड़ो प्रशिक्षु
एसएसबी 21वीं वाहिनी सीमा चौकी चकदहवा के प्रांगण में कार्यक्रम को किया गया आयोजित
बगहा से प्रकाश राज की रिपोर्ट:-
मानव संसाधन (human resource) विकास एवं नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण,
घरेलू बिजली उपकरण मरम्मत, एवं एयर कंडीशनर मरम्मत प्रशिक्षण से लाभान्वित प्रशिक्षुओं को
एसएसबी 21 वी वाहिनी के कमांडेंट प्रकाश द्वारा एकत्रित किया गया तथा इन प्रशिक्षण से वर्तमान में हो रहे लाभ के
बारे में प्रशिक्षुओं से प्रतिक्रिया ली गई ।सर्वप्रथम प्रशिक्षुओं ने 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का
इस प्रकार के कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने के लिए धन्यवाद किया तथा अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी।
इस दौरान कमांडेंट प्रकाश ने प्रशिक्षण प्राप्त महिला एवं पुरुष प्रशिक्षुओं
को हर संभव समान मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट प्रकाश,21वीं वाहिनी, श्री वंशदीप माजी,
सहायक कमांडेंट, श्री दीपेश कुमार पाण्डेय, श्री दीपक राव (रामा टेक्निकल इंस्टीट्यूट बगहा), स०उप नि०(संचार) एस० पी० सिंह,आरक्षी(सा०) अभय कुमार एवमं अन्य बलकर्मी मौजूद थे।