jungle :छापेमारी में टांगी ,साइकिल व 4 सखुआ गुल्ली जब्त,एक वन तस्कर गिरफ्तार
बगहा प्रकाश राज की रिपोर्ट:-
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चिउटाहां क्षेत्र के वन कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर वन कक्ष संख्या k45 में छापेमारी
कर 4 अदद सखुआ गुल्ली के साथ एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया है वही दो वन तस्कर वनकर्मीयो को देखते ही
फरार हो गए । चीउटाहां वन क्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वन तस्करों की गिरोह
जंगल में घुसकर पेड़ों की कटाई कर रहे हैं इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनपाल अंशु कुमार सिंह व वनरंक्षी
राजेश कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने वन कक्ष संख्या k 45 के जंगल में छापामारी की जहां वन तस्करों
द्वारा एक सखुआ पेड़ को काट कर गुल्ली बना रहे थे। घटनास्थल से एक साइकिल एक टांगी एवं एक वन तस्कर
को गिरफ्तार किया गया. वही दो वन तस्कर फरार हो गए। गिरफ्तार वन तस्कर चीउटाहां थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव
निवासी राजू उरांव को भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक
हिरासत में भेज दिया गया वही फरार वन तस्करों के विरोध कार्रवाई की जा रही है।