maids demonstrated at child development office:बाल विकास कार्यालय पर क्रय पंजी जमा नहीं करने को लेकर सेविकाओं ने किया प्रदर्शन
विधायक ने पहुंचकर सेविकाओं का पंजी कराया जमा
टीएचआर वितरण के बाद विधायक अपनी उपस्थिति में जमा कराएंगे क्रय पंजी
प्रकाश राज की रिपोर्ट:-
बाल विकास कार्यालय पर पंजी जमा नहीं करने को लेकर सेविकाओं ने प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन की सूचना मिलने पर
पहुंचे वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह ने कार्यालय
कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उपस्थित सेविकाओं का क्रय
पंजी जमा कराया । विधायक ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है की सेविकाओं का क्रय पंजी कार्यालय के द्वारा नहीं लिया जा
रहा है । और सभी पर्यवेक्षिकाएं कार्यालय छोड़कर चली गई ।
उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षिकाओं को बुलवाया गया और उनके
आने के उपरांत उपस्थित सेविकाओं का क्रय पंजी जमा कराया गया ।
उन्होंने बताया की अगली टीएचआर वितरण होने के बाद
कार्यालय में खुद बैठेंगे और अपने समक्ष क्रय पंजी जमा
कराएंगे ।उन्होंने कहा कि बाल विकास कार्यालय के द्वारा सेविकाओं का पंजी नहीं जमा कराना संदेह के दायरे में है ।
ज्ञात हो कि टीएचआर के बाद सेविकाओं द्वारा क्रय
पंजी बाल विकास कार्यालय में जमा कराई जाती है ।
ऐसी सूचना मिलती है कि क्रय पंजी जमा करने के एवज में कार्यालय कर्मियों के द्वारा अवैध राशि की उगाही की जाती है
जो संदेह के दायरे में है । ज्ञात हो कि आईसीडीएस निदेशक के द्वारा एक पत्र जारी कर सभी बाल विकास कार्यालय को
निर्देश दिया गया है कि सेविकाओं का क्रय पंजी कार्यालय में जमा कराया जाएगा और जमा कराए जाने के साथ ही उन्हें
पावती पत्र दिया जाएगा । लेकिन किसी भी बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा निदेशक के आदेश का पालन
नहीं किया जाता है । वही अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें ऐसी सूचना नहीं है ।
इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा ।