Skirmish:टाटा मैजिक गाड़ी की टक्कर से तीन लोग घायल हुए मामले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झङप
Skirmish: मोतिहारी जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गई.
दरअसल, टाटा मैजिक गाड़ी की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए.
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को बंधक बना लिया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
चालक को बचाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.पुलिस ने पीछा किया. इस बार इंस्पेक्टर को भीड़ ने घेर लिया.
एक अकेले पुलिस अधिकारी ने हवा में गोली चला दी और भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
खुद को बचाने के लिए इंस्पेक्टर ने भीड़ पर पिस्तौल तान दी. और उसने कहा कि वह गोली मार देगा.
तब कहीं जाकर भीड़ पर काबू पाया जा सका। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार डुमरिया घाट थाने में पदस्थापित हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस टीम पर हमला करने वालों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना की जानकारी देते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव के पास मैजिक की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गये.
चालक व खलासी को बंधक बनाये जाने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता थाने पहुंच गये
और 112 वाहन पुलिस को घेरने का प्रयास किया. आत्मरक्षा में और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज किया.