Tiger का हुआ हल्ला, पदचिह्न निकले कुत्ते व सियार का,वनकर्मी करते रहे पड़ताल, नहीं मिला बाघ का पगमार्ग
Tiger का हुआ हल्ला, पदचिह्न निकले कुत्ते व सियार का
वनकर्मी करते रहे पड़ताल, नहीं मिला Tiger का पगमार्ग
रामपुर के बिसबिगहा सरेह का मामला
बगहा प्रकाश राज कि रिपोर्ट:-
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के प्रमंडल दो के मदनपुर वनक्षेत्र अंतर्गत कांटी उपखंड के तिरहुत नहर के समीप बिस बिगहा
सरेह मे बाघ(Tiger) के दो बकरियों और दो नीलगाय को अपना शिकार बनाने व तथा बाघ ने गन्ने के खेत मे काम कर
रहे दर्जनों किसानों को बाघ के दहाड़ लगाने की बात भी कह डाली.
इस सूचना से गांव के लोगों में दहशत फैल गई थी.यही नहीं ग्रामीणों में जिसको लेकर अफवाहें उड़ती रहीं.मौके पर कांटी
उपखंड के वनरंक्षी गौरीशंकर दुबे के नेतृत्व में वनकर्मियों कि टीम पहुंच ग्रामीणों से पुछताछ व बताए अनुसार खेत में जांच
पड़ताल की. इसमें खेत पर न तो बाघ मिला और न ही उसकी मौजूदगी में कोई साक्ष्य ट्रेस किए गए पगमार्क भी
कुत्ते व सिआर के निकले. इस पर कांटी उपखंड के वनकर्मियों कि टीम वापस चली गई. मदनपुर वन क्षेत्र के
प्रभारी वनक्षेत्र अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर बिस बिगहा सरेह में कांटी उपखंड के वनरंक्षी
गौरीशंकर दुबे के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम जांच पड़ताल की लेकिन बाघ का कोई ट्रेस नहीं मिला. जिससे ग्रामीणों को
आश्वस्त कर वन टीम वापस लौट गई. कांटी उपखंड के वनरंक्षी गौरीशंकर दुबे ने ग्रामीणों से कहा कि अफवाहों से
बचें अगर कोई भी वन जीव दिखे तो तुरंत सूचना दें. दूसरे तीसरे के बातों पर गांव में आपका ना फैलाएं जान पड़ताल
अपनों से भी कर ले.अभी तक बाघ की पगमार्ग नहीं मिला है.
लेकिन वन कर्मियों की टीम जंगली जानवरों के गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.