कुशीनगर /खड्डा :संस्थापक हौशीला शर्मा की 26वा पुण्यतिथि पर धरा को हरा भरा रखने का लिया संकल्प
जनपद कुशीनगर के तहसील अन्तर्गत उपनगर खड्डा में स्थापित अंबेडकर नवोदय शिक्षा निकेतन परिसर मे आज
संस्थापक हौशीला शर्मा की 26वा पुण्यतिथि मनाई गई। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार विश्वकर्मा एवं
विद्यालय के प्रबंधक सुदीप शर्मा द्वारा पुष्पर्चन किया गया तथा विद्यालय परिसर में वृक्ष लगाए गए। विद्यालय प्रबंधन
सुदीप शर्मा ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में उनकी गहन रुचि थी इसलिए उन्होंने अंबेडकर नवोदय शिक्षा निकेतन विद्यालय
का निर्माण कराया साथ ही साथ शिक्षा जगत में तन मन धन अर्पित किए उनकी कृति को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय
परिवार तत्पर है। संस्थापक के पुण्यतिथि पर बच्चों के खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह पूर्व सभासद,कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर संदीप के द्वारा की गई
इस दौरान नीरज शर्मा, सुरेंद्र यादव, डॉ सनी श्रीवास्तव आदि सम्मानित लोग मौजद रहे।