Constable:थाने में तैनात सिपाही को संदिग्ध हालात में सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर लगी गोली,मचा अफरा-तफरी
Constable: यूपी के उन्नाव जिले की हसनगंज कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही को संदिग्ध हालात में सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली लग गई।
अचानक गोली चलने की आवाज से थाने में हड़कंप मच गया। उस वक्त वहां मौजूद पुलिस कर्मी घायल सिपाही को आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए।
सिपाही की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सिपाही (Constable) की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
देवांश तेवतिया 2019 में आरक्षी पद पर हुए थे भर्ती
बुलंदशहर के थाना गुलावटी क्षेत्र के नयावास के रहने वाले देवांश तेवतिया 2019 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग उन्नाव में हुई थी।
पुलिस लाइन से उन्हें थाना हसनगंज पर तैनाती मिली थी। पिछले करीब 5 साल से देवांश इसी थाने पर तैनात थे। करीब 3 महीने पहले उनका एक्सीडेंट हुआ था।
पैर में गंभीर चोट आने के चलते वह इलाज करने के लिए घर चले गए थे। 20 दिन पहले ही स्वास्थ्य ठीक होने पर वह वापस हसनगंज थाना आए थे। पैर में चोट को देखते हुए उनकी ड्यूटी थाना कार्यालय में ही लगा दी गई थी।
मंगलवार को वह ड्यूटी पर तैनात थे कि अचानक सर्विस रिवॉल्वर से गोली चल गई। गोली सीधे देवांश की कनपटी पर जा लगी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए। उन्हें देखकर थाना कार्यालय पर मौजूद एक महिला सिपाही (Constable) चीखने चिल्लाने लगी।
आवाज सुनकर थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो देवांश को जमीन पर पड़ा देखा।
पुलिसकर्मी, उन्हें आनन-फानन में हसनगंज सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।