orchestra डांसरो के ठुमकों पर प्रधान और उसके गुर्गे ने किया हर्ष फायरिंग, विडियो वायरल
यूपी के एटा जनपद में एक बर्थ डे पार्टी में हर्ष फायरिंग हुई। मामला सकीट थाना क्षेत्र के गांव कुंजपुर दत्तपुर का है।
यहां के प्रधान अनिल यादव के यहां पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है,
जिसमें आर्केस्ट्रा(orchestra) डांसरों के ठुमकों पर प्रधान और उसके गुर्गे हर्ष फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं।
समारोह में तमंचे और असलाह लेकर आए लोग
समारोह में लोग तमंचे लगाकर आए, अवैध और लाइसेंसी असलहों से भीड़ के बीच हवा में गोलियां दागी गईं।
रातभर अश्लीलता और फूहड़पन का बोलबाला रहा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।
वायरल वीडियो 21 अगस्त का बताया जा रहा है, प्रधान के पुत्र की बर्थडे पार्टी थी। हालांकि पुलिस छानबीन कर रही है कि वीडियो कब का है।
स्टेज पर डांस कर रही थी महिला
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़कियां स्टेज पर डांस कर रहीं थीं,
तभी शराब के नशे में धुत्त प्रधान ने स्टेज पर बैठकर ही राइफल से फायरिंग की।
उसके साथ जो गुर्गे थे उन्होंने भी तमंचों से हवा में गोलियां दागीं।
गोलियां चलते देख आर्केस्ट्रा(orchestra) डांसर सहम गईं, लेकिन इसके बावजूद भी हुड़दंगी स्टेज पर चढ़ गए और हाथों में असलहा लेकर खूब नाचे।
वायरल वीडियो में एक नेताजी भी आर्क्रेस्ट्रा डांसरों के साथ शराब के नशे में मस्त होकर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं।
नशे में चूर थे लोग
लोग नशे में इतने चूर थे कि एक-दूसरे पर गिरते रहे। ऐसे में अगर गोली किसी के लग जाती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी,
लेकिन इस सबकी प्रधान और उसके गुर्गों को चिंता नहीं थी। यह वीडियो गुरुवार शाम वायरल हो गया।
मीडिया पर वीडियो की चर्चा होने लगी, इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
21 अगस्त को प्रधान के पुत्र की बर्थडे पार्टी भी गांव में थी। यह दावा किया जा रहा है
कि यह वीडियो इसी पार्टी का है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने शुरू कराई मामले की छानबीन
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह ने बताया कि वीडियो के जरिए मामला पुलिस के संज्ञान में आया है
और छानबीन शुरू कर दी गई है। वीडियो में हर्ष फायरिंग साफ दिखाई दे रही है,
मामला कभी का हो, लेकिन आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शीघ्र ही यह भी पुष्टि हो जाएगी कि वीडियो कब का है।