Road accident: पिकनिक मनाकर लौट रही स्कूली बस पलटी,चार बच्चों समेत 5 की मौत,कई गंभीर
Road accident :बाराबंकी में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ से पिकनिक मनाकर लौट रहे स्कूली बच्चों की बस हादसे का शिकार हो गई।
घटना में चार बच्चों समेत पांच की दर्दनाक मौत हो गई। 15 से ज्यादा बच्चे गंभीर हैं। हादसा देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर के पास हुई।
सभी बच्चे सूरतगंज कंपोजिट स्कूल से लखनऊ चिड़ियाघर में आए थे। वापस लौटते समय हादसा हुआ है। बताया जाता है कि एक बाइक को बचाने में बस उसी पर पलट गई।
इससे बाइक सवार भी मरने वालों में शामिल है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घायल बच्चों को अस्पतालों में भेजा गया है।
सीएम योगी ने भी बस हादसे का संज्ञान लिया है। बच्चों की मौत पर संवेदना जताते हुए अधिकारियों को हर तरह की मदद देने का आदेश दिया है।
घायल बच्चों को इलाज की मुकम्मल व्यवस्था का निर्देश भी सीएम योगी ने अधिकारियो ंको दिया है।
बताया जाता है कि सूरतगंज ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय हरक्का के बच्चों को लेकर शिक्षक शैक्षिक भ्रमण कराने के लिए लखनऊ गए थे।
वहां पर बच्चों ने चिड़ियाघर के साथ ही आंचलिक विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया। शाम करीब पांच बजे बच्चों को लेकर बस वापस लौट रही थी।
देवा के सलारपुर के पास अचानक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस बाइक पर ही पलट गई।
बस पलटते ही तेज आवाज के कारण हड़कंप मच गया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर सैकड़ों की सख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
सूचना पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बस को जेसीबी के माध्यम से सीधा करवाकर बच्चों को निकाला गया। तब तक तीन बच्चों और बाइक सवार की मौत हो चुकी थी।
एक बच्चे की बाद में जान चली गई। घटना में घायल 15 बच्चों को सीएचसी देवा से जिला अस्पताल रेफर किया गया। मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे हैं।