Road accident : हाइवे किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से घुसी बेकाबू डीसीएम,चार लोगों की मौके पर हुई मौत
Road accident : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हाइवे किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से बेकाबू डीसीएम घुस गई।
हादसा इतना भयानक था कि डीसीएम सवार सभी पांच लोग केबिन फंस गए।
कड़ी मशक्कत के सभी को बाहर निकाला गया। 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
इलाज के दौरान एक हुई मौत
वहीं एक इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सभी डेडबॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
हादसा नेशनल हाइवे 31 पर गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर कट के पास का है।
शुक्रवार सुबह 6 बजे पंजाब से लेदर लादकर कोलकाता जा रहे ट्रेलर में डीजल कम हुआ तो ड्राइवर जगदीश सिंह ने जुनेदपुर कट के पास गाड़ी साइड में रोकी।
गाड़ी में गाड़ी मालिक सुखवंत सिंह का भतीजा जसविंदर सिंह पुत्र बयंत सिंह भी सवार था।
राहगीरों से पेट्रोल पंप की जानकारी करने लगा। इसी बीच पीछे से आ रही बेकाबू डीसीएम उसमें टकरा गई।
डीसीएम के केबिन एक घंटे तक फंसे रहे तीन लोग बताया गया कि डीसीएम के ड्राइवर को झपकी आ गई थी।
जिस वजह से उसे आगे खड़ा ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और वह तेज धमाके के साथ टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम में ड्राइवर समेत पांचों लोग उसकी केबिन में फंस गए।
राहगीरों ने दो लोगों के बाहर निकाल लिया। लेकिन 3 लोगों के पैर केबिन में फंसे थे, जबकि उनके धड़ आधे बाहर लटके हुए थे।
इसलिए उनको नहीं निकाल पाए। करीब यह लोग एक घंटे तक केबिन में फंसे रहे।
क्रेन की मदद से बाहर निकाला इसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी कमलेश कुमार और गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से डीसीएम को हाइवे पर किनारे करवाया।
तीनों को बाहर निकलवाया। हादसे 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर थी। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
इन लोगों की हुई मौत
मृतकों की पहचान डीसीएम सवार विपिन कुमार पुत्र बृजलाल नि जौनपुर मछलीशहर, सोनू शर्मा पुत्र ओमप्रकाश (23) रमई अमेठी, प्रशांत सिंह पुत्र पवन सिंह (22) पुरे बरियार बिसेन दुलापर कला शाहगढ़
अमेठी व सन्तोष कुमार पुत्र नामालूम सरेसर थाना जगदीशपुर अमेठी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पवन कुमार पुत्र लालजी (30) मछलीशहर जौनपुर इलाज के दौरान मौत हो गई।
इन लोगों की हुई मौत
पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए।
हादसे के बाद क्रेन मंगवा कर पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को हाइवे से हटवाकर टोल प्लाजा के पास खड़े करवा दिए।
जिसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी। सभी मृतकों के परिजनों को सुचना दे दी गई है।