Smart phone : स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन:छात्र-छात्राओं को बांटे गए स्मार्टफोन, कहा- छात्र-छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में बढ़ने के लिए जरूरी
कुशीनगर :जनपद के उपनगर खड्डा स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ” Digi शक्ति योजना” के अंतर्गत स्नातक भाग तीन ( बी.ए/ बी.एस-सी/बी.कॉम) के
389 छात्र/ छात्राओं हेतु स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से
तहसीलदार खड्डा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि के रूप में
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल भी उपस्थित रहे। मनोज जायसवाल ने
महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की “Digi शक्ति ” कार्यक्रम के उद्देश्य एवं
उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार की यह योजना दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित युवाओं
को डिजिटल माध्यम से ज्ञान विज्ञान को सहजता से उपलब्ध कराने के लिए है। इस योजना से प्रदेश के करोड़ों युवा
डिजिटली सशक्त हुए हैं। कार्यक्रम में स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले उत्साहित और प्रफुल्लित दिखे। कार्यक्रम के अंत में
महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक मिश्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र मिश्र ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ देवेंद्र मणि त्रिपाठी, असलम सिद्धिकी, आलोक पाण्डेय, गोपाल ओझा, बी एन पाण्डेय, अजीत मद्धेशिया, डॉ अजीत शुक्ल, दीपक शास्त्री, विभा सिंह, उपेश राव आदि उपस्थित रहे।