who makes decisions in the government:सूखे की मार झेल रहे किसानों को बड़ी राहत, दलहन-तिलहन और सब्जी के बीज मुफ्त देगी योगी सरकार
who makes decisions in the government:सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए राहत की खबर है।
सरकार ने फैसला किया है कि जिन इलाकों में बारिश कम हुई है वहां दलहन-तिलहन के बीज के मिनी किट किसानों।
को मुफ्त दिए जाएंगे। इसके अलावा सिचाईं विभाग को आदेश दिया गया है कि वो नहरों में पानी की पर्याप्त
उपलब्धता सुनिश्चित करे। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति को भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे
किसानों को सिचांई आदि में दिक्कत ना हो। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मंगलवार को जून जुलाई में हुई
खरीफ गोष्ठियों की समीक्षा की गयी। इस बैठक में किसानों से जुड़ी 125 समस्याओं पर चर्चा हुई और किसानों की
समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
कृषि मंत्री ने इस दौरान बताया कि जल्द ही आंवला को कृषि उपज से वन उपज की सूची में डाला जाएगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किश्त इसी महीने जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि भूलेख अनिवार्य किये जाने से 21 लाख किसान अपात्र पाये गये। इसके अलावा उन्होंने बताया
कि 1 करोड़ 62 लाख किसानों का डाटा किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।
केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक जिन किसानों का भूलेख किसान पोर्टल पर अपलोड होगा उन्हें ही पीएम किसान
सम्मान निधि योजना का पैसा मिलेगा। सरकार ने सत्यापन के लिए 9 सितंबर तक का समय दिया है।
जानकारी के मुताबिक अबतक 11 लाख किसानों का डेटा अपलोड होना बाकी है।
किसानों को पोर्टल पर अपना और अपने पिता के नाम के साथ गाटा संख्या और रकबा की जानकारी देनी होगी।
तहसील के रिकार्ड के अनुसार ही किसान के भू अभिलेख का विवरण होगा। सभी दस्तावेजों का लेखपाल सत्यापन करेंगे।