58 services of rTO went online, आधार नहीं है तो भी कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल
58 services of rTO went online:सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लोगों को बड़ी सुविधा देते हुए
आरटीओ संबंधी 58 सेवाएं पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी हैं. इन सर्विसेज की खास बात ये है
कि आधार नहीं होने पर भी आप इनके लिए आवेदन कर सकेंगे.
इन सर्विसेज में ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, व्हीकल
रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर जैसी कई सविधाएं हैं जिनका आप अब घर बैठे ऑनलाइन लाभ ले सकेंगे.
मिनिस्ट्री की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि अब लोग सरकारी ऑफिस जाए बिना ही संपर्क
रहित तरीके से उपलब्ध 58 सेवाओं का आसानी से फायदा उठा सकेंगे साथ ही
इससे उनका समय भी बचेगा और दफतरों में बढ़ रहा बोझ भी कम होगा.
कौन सी सेवाएं होंगी ऑनलाइन
वे ऑनलाइन सेवाएं जिनके लिए लोग आधार वैरिफाई करवा सकते हैं
उनमें लर्नर लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि और ड्राइविंग
लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना जिसमें गाड़ी चलाकर दिखाना आवश्यक नहीं हो जैसी सेवाएं शामिल हैं.
आधार नहीं तो भी होगा काम
मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना 16 सितंबर को जारी की थी.
इस अधिसूचना के अनुसार जिस व्यक्ति के पास आधार नहीं है,
वे कोई और पहचान-पत्र दिखाकर प्रत्यक्ष रूप से सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
इससे लोगों को अन्य पहचान पत्र पर भी आवेदन करने में समस्या नहीं होगी
और उनका किसी भी सर्विस के लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.