whatsapp internet calling:क्या अब इंटरनेट कॉलिंग के लिए भी देना होगा चार्ज? जानें कंपनी की योजना
अकसर लोग अपने फोन के रिचार्ज की जगह पर व्हॉटसप कॉलिंग (whatsapp internet calling) का उपयोग
करते है। जाहिर है कि इसके लिए सिर्फ इंटरनेट की आवश्यकता होती है।
ऐसे में यदि वाई फाई हो तो इसका उपयोग और भी आसान हो जाता है।
लेकिन अब बताया जा रहा है कि कंपनी इसके लिए भी यूजर्स से एक्स्ट्रा चार्ज लेने वाली है।
जी हां इंटरनेट कॉलिंग को लेकर TRAI कुछ नया कर सकती है।
whatsapp internet calling
एक जानकारी के अनुसार दरअसल टेलीकॉम ऑपरेटर्स भी लंबे समय से ऐसी ही मांग कर रहे हैं।
टेलीकॉम कंपनियां सरकार से ‘एक जैसे सर्विस एक जैसे नियम’ की डिमांड कर रही हैं।
हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसके लिए कोई फ्रेमवर्क तैयार नहीं किया गया है।
बात यदि कंपनी की डिमांड की करें तो बताया जा रहा है कि दरअसल कंपनी चाहती है कि
इंटरनेट कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप्स को भी उनकी तरह लाइसेंसर फीस भरनी चाहिए।
ऐसे में फीस ही नहीं इस दौरान बल्कि नियमों का पालन, क्वालिटी ऑफ सर्विस और
दूसरे मानको को पूरा करना चाहिए। इसका कितना असर कंज्यूमर्स पर पड़ेगा ये तो अभी नहीं साफ है।
वही इस मामले में साल 2008 में TRAI ने सुझाव दिया था कि ISP को इंटरनेट टेलीफोनी की मंजूरी मिलनी चाहिए।
हालांकि अब वॉट्सऐप (whatsapp internet calling) और दूसरी इंटरनेट कॉलिंग के लिए खर्च करना पड़ेग या नहीं इस पर चर्चा जारी है।