कुशीनगर /खड्डा :शव को सड़क पर रख ग्रामीणों ने किया जाम, रेलवे ट्रैक पर मिला था युवक का शव
Riport :S. S. Singh
कुशीनगर :खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी पट्टी अंडर पास के समीप रेलवे लाइन पर
एक लगभग 35 वर्षीय युवक का शव को खड्डा पुलिस अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है
बताते चलें कि गोरखपुर नरकटियागंज 318/8व 318/9 के बीच एक 35 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है
जिसकी शिनाख्त सिसवा मनिराज निवासी सिकंदर पुत्र उदित भारती के रूप में हुई है
इसकी मौत की सूचना पाकर परिजन खड्डा थाना पहुंचकर हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर
फेक देने की आशंका जता रहे हैं इधर खड्डा पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया
इधर खड्डा पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा हत्या है या आत्महत्या