कुशीनगर :छितौनी कस्बा में करीब आधा दर्जन मोहल्लों में जल निकासी की समस्या के कारण कई घरों में घुसा पानी
Riport :S. S. Singh
कुशीनगर /छितौनी: बीते 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद
नगर पंचायत छितौनी की दशा बिगड़ने लगी है। छितौनी कस्बा के करीब आधा दर्जन मोहल्लों में जल निकासी की
समस्या के कारण पानी घुस गया है ,तो वही प्रमुख मार्गों पर बरसात के
पानी बह रही है। जिससे लोगों को काफी दुश्वारियां को सामना करना पड़ रहा है।
नगर पंचायत छितौनी के मिल मोहल्ला, जोकहिया मोहल्ला, पनियहवा मोहल्ला, कुड़िया मोहल्ला, वैरा मोहल्ला व बीन
मोहल्ला में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण दरवाजे समेत घरों में पानी लग गया है
वही प्राथमिक विद्यालय पनियहवा मार्ग, केन यूनियन मार्ग, जोकहिया मार्ग, वैरा मोहल्ला मार्ग, छितौनी -नरकहा मार्ग
हाथी पर पानी बह रहे हैं। भाजपा नेता आनंद कुशवाहा, सुभाष रौनियार ,सुनील चौधरी, वीरेंद्र कुशवाहा प्रदीप बर्मा
मनोज मारुति अश्वनी चौबे ईश्वर कुशवाहा भुवाल गोंड बंधन चौहान आदि ने ने ईओ देवेश मिश्रा से जल निकासी की
व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ जलजमाव की स्थिति को जल्द निजात दिलाने की मांग की है।
इस संबंध में जो देवेश मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लगा दी गई है,
वही उनको जलजमाव वाले मोहल्ला में टैकं लगाकर जल निकासी कराने का निर्देश दिये है।