12 rupees can be cheaper in the country पेट्रोल-डीजल! कच्चे तेल की कीमतों से मिल रहे संकेत

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

12 rupees can be cheaper in the country पेट्रोल-डीजल! कच्चे तेल की कीमतों से मिल रहे संकेत

12 rupees can be cheaper in the country: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी

है. पिछले 3 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25-30 डॉलर सस्ता हुआ है.

इस समय क्रूड ऑयल 91 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेंड कर रहा है.

लेकिन फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई राहत नहीं मिल रही है.

आखिरी बार 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी.

इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट

अभी ब्रेंट क्रूड ऑयल 91 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेंड कर रहा है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतें 80.85 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती हैं.

इस अनुपात के आधार पर अगर तेल कंपनियां कीमतें कम करती हैं, तो पेट्रोल-डीजल के रेट 11 से 12 रुपये तक हो सकते हैं.

ऐसे लगाया जा सकता है अंदाजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतें अगर 1 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ती या घटती हैं

तो देश की तेल कंपनियों को एक लीटर पर 45 पैसे का असर होता है.

इस हिसाब से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 11 से 12 रुपये की गिरावट देखनी को मिल जाती है.

क्या है आपके शहर का दाम?

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

Share This:
Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related