girlfriend बोली- प्रेमी गंदी तस्वीर दिखाकर तुड़वा देता है मेरी शादी, कहता है- फिर से मेरे पास आओ…..?
बिहार के गोपालगंज जिले में एक युवती ने अपने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसके प्रेमी
ने पहले तो प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसके बाद शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन जब शादी की
बात आई तो मुकर गया। यही नहीं पीड़िता का आरोप है कि मेरी शादी कहीं तय हुई।
लेकिन आरोपित ने आपत्तिजनक तस्वीर दिखाकर शादी तुड़वा दी।
गंदी तस्वीर दिखाकर तुड़वा दिया रिश्ता
खबर के मुताबिक भोरे थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक अपने हवस
का शिकार बनाता रहा। बाद में युवती द्वारा दबाव बनाने के बाद भी शादी से इन्कार कर दिया। इसकी भनक जब युवती
के घरवालों को हुई तो वे लोकलाज के कारण युवती की शादी कहीं और तय कर दिए।
युवती का प्रेमी वहां भी पहुंचकर युवती की आपत्तिजनक तस्वीर दिखाकर शादी को तोड़वा दिया।
शादी करने की बात कह करता रहा गंदा काम
इसके बाद युवती अपने कथित प्रेमी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी कराने के बाद कार्रवाई की मांग कर रही है।
पुलिस युवती के बयान पर भोरे थाना क्षेत्र के दुबवलिया तिवारी टोला निवासी अतित सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने
में जुट गई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अमित सिंह से पिछले एक साल से फोन पर बात करती थी।
इसी दौरान उससे प्रेम हो गया। बाद में उसने शादी करने का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बना लिया।
‘संबंध बनाने का बना रहा दबाव’
बाद में शादी से भी इन्कार कर दिया। इसी बीच मेरे परिवार के लोग शादी सारण जिले के एक गांव में तय कर दिए।
सगाई की तिथि भी निर्धारित हो गयी। अमित सिंह वहां पहुंचकर मेरी आपत्तिजनक तस्वीर दिखाकर शादी को
तोड़वा दिया। साथ ही मेरे भाई एवं पिता को बार-बार धमकी दे रहा है।
मुझे फिर से संबंध रखने के लिए दबाव दे रहा है। मामले में पुलिस प्राथमिकी कर छानबीन में जुटी है।