Old age pension scheme चाहिए तो 30 सितंबर तक करा लें आधार वेरिफिकेशन, वरना अटक जाएगी पेंशन, जानिए प्रक्रिया

Date:

Old age pension scheme चाहिए तो 30 सितंबर तक करा लें आधार वेरिफिकेशन, वरना अटक जाएगी पेंशन, जानिए प्रक्रिया

Old age pension scheme:उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में

वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old age pension scheme) में आधार सत्यापन की प्रक्रिया को अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है.

अब तक इस अभियान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले बाकी क्षेत्रों की तुलना में सबसे आगे चल रहे हैं.

आधार सत्यापन के मामले में शीर्ष 5 जिलों में से 4 जिले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं.

इनमें भी फिरोजाबाद सबसे ऊपर है. जानकारी के मुताबिक आधार आधार सत्यापन की तिथि 30 सितंबर तय की गई है.

कहां कितने लोगों का आधार सत्यापन?

फिरोजाबाद में आधार प्रमाणीकरण संख्या 49,257, बिजनौर में 41,856,

अमरोहा 24,155 , हापुड़ में 10,613 है. इसके अलावा फिरोजाबाद में लाभार्थियों की संख्या 57,124 है,

बिजनौर में 52,841, अमरोहा में 30,691 और हापुड़ में 13,737 है.

कुल मिलाकर इन जिलों में आधार सत्यापन पूरा हो चुका है. प्रदेश में आधार प्रमाणित पेंशनरों की

संख्या कुल 37.49 लाख हैं. इसके अलावा आधार प्रमाणीकरण से बचे लाभार्थियों की संख्या 15.55 लाख है.

प्रदेश में कुल लाभार्थियों की संख्या 56 लाख है. उत्तर प्रदेश में वृद्ध जनों को किसी

तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए समाज कल्याण विभाग के

आला अधिकारी टीम बनाकर घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं.

आधार सत्यापन से पात्रों को मिल रहा है लाभ

आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराने से लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में सुविधा होगी.

निकट भविष्य में लाभार्थियों के बैंक आधार सीडिंग खाते में धनराशि भेजी जा रही है,

जिससे बैंक का खाता अथवा आई.एफ.एस.सी. कोड में परिवर्तन होने पर लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में

किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. आधार प्रमाणीकरण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है

कि सही व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो तथा लाभार्थियों को दोहरा भुगतान से रोका जा सके

एवं अधिक से अधिक वृद्धजन इस योजनान्तर्गत लाभान्वित हो सके.

Old age pension schemeकी वेबसाइट पर जाकर भरें फार्म

इस दौरान समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि वृद्धवस्था पेंशन योजनान्तर्गत

वेबसाइट https:\\sspy-up.gov.in पर जाकर अपने जिले विकास खंड\नगर निकाय, ग्राम पंचायत\नगरीय वार्ड

को सेलेक्ट कर अपने ग्राम तथा नगरीय वार्ड की पेंशन सूची से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर ज्ञात कर सकते हैं.

लाभार्थी पेंशन पोर्टल पर जाएं और लाल रंग की पट्टी आधार प्रमाणीकरण के लिए फ्लैश होती है,

उसे क्लिक कर वृद्धास्था पेंशन का चयन करते हुए रजिस्ट्रेशन नम्बर,

मोबाइल नम्बर और बैंक अकाउण्ट नम्बर डालते ओ.टी.पी. के माध्यम से अपना मोबाइल नम्बर पेंशन के साथ दर्ज कर लें.

लाभार्थी का नाम पेंशनर सूची में व आधार में समान है, तो रजिस्ट्रेशन के साथ आधार का प्रमाणीकरण आसानी से हो जायेगा.

जिन लाभार्थियों का नाम उनके आधार कार्ड से भिन्न है, ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत अधिकारी/पंचायत सहायक के

माध्यम से आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर लाभार्थी का मोबाइल नम्बर अथवा किसी निकट सम्बन्धी का मोबाइल

नम्बर जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करायें, जिससे जिला स्तर से आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related