PM Kisan Nidhi : क्या अब भी आपके खाते में नहीं आया पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 18वीं किस्त का पैसा? हो सकती है यह वजह
PM Kisan Nidhi: दशहरा से पहले देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को पीएम मोदी ने बड़ी सौगात दी है.
उन्होंने शनिवार 5 अक्टूबर को को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की.
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त के लिए 20,000 करोड़ रुपये जारी किए गए. इससे पहले उन्होंने वाराणसी से 17वीं जारी की थी.
लेकिन बहुत सारे किसानों के खाते में 18वीं किस्त का पैसा नहीं आया है. बता दे कि इसमें देरी के कारण हो सकते हैं.
पीएम किसान निधि
क्या आपके भी खाते में नहीं आया PM Kisan Yojana के 18वीं किस्त का पैसा? ये हो सकती है वजह
पैसा नहीं आने की ये हो सकती है वजह
अगर आपको भी पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है तो, आपको कुछ चीजों की जांच करनी चाहिए और उसे तत्काल ठीक कर लेना चाहिए,
जिससे की आगे इसका लाभ मिल सके. दरअसल, 18वीं किस्त का पैसा उन्हीं किसानों के खाते में नहीं ट्रांसफर किया गया है,
जिन्होंने केवाईसी (PM KISAN KYC) नहीं कराई है. सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए केवाईसी करवाना भी अनिवार्य कर दिया है.
सरकार ने यह कदम घोखाधड़ी को रोकने के लिए उठाया है. ऐसे में आपने भी अभी तक ई-केवाईसी नहीं अपडेट कराया है तो,
इसे घर बैठे ओटीपी के जरिए या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर तुरंत करा लें, जिससे की आगामी किस्त का भुगतान मिल सके. इसके अलावा, आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
विलंबित राशि पाने के लिए किसान हकदार
बता दें कि जिन लाभार्थियों के नाम किसी दिए गए 4 महीने की अवधि के दौरान संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की ओर से पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं,
वे उस अवधि और उसके बाद की सभी अवधियों के लिए भुगतान प्राप्त करने के हकदार हैं.
यदि आपको किसी कारण से किस्त का लाभ नहीं मिला है, तो देरी का कारण बनने वाली समस्या का समाधान होने के बाद भी आप रोकी गई किस्तों का लाभ उठा सकते हैं.
घर बैठ ऐसे करें ई-केवाईसी
घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम-किसान पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं.
इसके बाद किसानों को अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद बाद उनके मोबाइल पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा.