Preparations completed to sell this big bank ,सरकार ने बताया-क्‍या होगा अगला कदम

Date:

Preparations completed to sell this big bank ,सरकार ने बताया-क्‍या होगा अगला कदम

Preparations completed to sell this big bank: केंद्र सरकार एक और बड़े बैंक के न‍िजीकरण पर तेजी से

काम कर रही है. दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बताया क‍ि विभाग आशय पत्र (EOI) पर काम कर रहा है.

जल्द ही आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के निजीकरण के लिए निवेशकों से बोलियां आमंत्रित करेगा. मंत्रिमंडल की

आर्थिक मामलों की समिति ने मई, 2021 में आईडीबीआई बैंक में

रणनीतिक विनिवेश और प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी.

बैंक में सरकार की 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी

फ‍िलहाल बैंक में सरकार की 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी और जीवन बीमा निगम (LIC) के पास 49.24 फीसदी की

हिस्सेदारी है. एलआईसी वर्तमान में बैंक का प्रवर्तक भी है. तुहिन कांत पांडेय ने ‘फिक्की कैपम-2022 19वें वार्षिक

पूंजी बाजार सम्मेलन’ में कहा, ‘हम काफी समय से इसपर काम कर रहे हैं.

यह अपनी तरह का पहला लेन-देन भी है जहां बोली के माध्यम से हम एक बैंक का निजीकरण करेंगे.

सरकार और एलआईसी दोनों की आईडीबीआई बैंक में 94 प्रतिशत हिस्सेदारी है.’

जल्द जारी किया जाएगा आशय पत्र

दीपम सचिव ने कहा कि वित्तीय प्रदर्शन में सुधार के बाद बैंक करीब चार साल बाद

त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (PCA) ढांचे से बाहर आया है. गौरतलब है

क‍ि आरबीआई (RBI) ने मार्च, 2021 में बेहतर वित्तीय प्रदर्शन पर लगभग चार साल बाद

आईडीबीआई बैंक को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई ढांचे से हटा दिया था.

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने कहा, ‘

हम आशय पत्र (EOI) पर काम कर रहे हैं और इसे जल्द ही जारी किया जाएगा.’

Preparations completed to sell this big bank

गौरतलब है कि सरकार ने 2022-23 (अप्रैल-मार्च) में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

सरकार ने पहले ही 24,544 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, जिसमें से

अधिकांश योगदान इस साल मई में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी को ल‍िस्‍टेड करके जुटाया गया है.

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related