Some videos on social media: शादी में दुल्हन के रोने पर सहेली ने कह दी ऐसी बात, तुरंत ही सूख गए बन्नो के आंसू!
some videos on social media:सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज आपको भावुक कर देते होंगे तो कुछ आपको हंसने पर मजबूर कर देते होंगे.
इस वीडियो को देखकर आपके होश ही उड़ (Shocked) जाएंगे.
सभी जानते हैं कि अपनी शादी के दौरान दुल्हनों को कई ऐसे लम्हों से गुजरना पड़ता है,
जहां उनकी आंखें नम (Emotional) होना लाजमी है. लेकिन ये वीडियो जरा लीग से हटकर है
क्योंकि दुल्हन की सहेली (Best Friend) का अंदाज बड़ा जबरदस्त है.
दुल्हन हई इमोशनल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन स्टेज पर बैठकर फूट-फूटकर रो रही है.
अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन के आंसू ही सूख गए.
पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…
https://www.instagram.com/reel/Ciz5aH4g_2x/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
सहेली ने ऐसे कराया चुप
दुल्हन को रोते देख इसकी सहेली (Best Friend) ने दुल्हन के कान में ऐसी बात कह दी कि दुल्हन रोना ही भूल गई.
दरअसल दुल्हन की सहेली ने कहा कि रोना-धोना (Crying) बंद करो वरना तुम्हारा मेकअप उतर जाएगा.
बस अपने मेकअप (Make Up) के खराब हो जाने के डर से दुल्हन ने रोना बंद कर दिया.
इस वीडियो को देखकर लोग खुद को प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पा रहे हैं.
वीडियो ने खूब हंसाया
इस वीडियो ने कई लोगों को खूब एंटरटेन (Entertain) किया और बहुत से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया.
इतना ही नहीं महज कुछ ही दिनों में इसे हजारों लोगों ने देखा है और लाइक भी किया है.
कमेंट सेक्शन (Comment Section) में भी लोग अलग-अलग और मजेदार रिएक्शंस देते दिखाई दिए.