Viral video :spider bite dangerous snake को अपने जाल में फंसाया और फिर हुआ मुकाबला, देखें किसकी हुई जीत
spider bite dangerous snake:इंटरनेट पर बहुत से जानवरों के मुकाबले के वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं.
कभी आप जंगली जानवरों को आपस में भिड़ते हुए देखते हैं तो कभी सांप एक दूसरे से पंगा लेते दिखाई देते हैं.
हालांकि ये वीडियो लीग से हटकर है. इस तरह के मुकाबले के बारे में
कोई सोच भी नहीं सकता, जहां पर एक मकड़ी के सामने एक खतरनाक सांप हो.
जाल में फंसा सांप
वीडियो में दिखने वाला सांप वॉटर स्नेक है. बता दें कि ये भले ही जहरीला नहीं होता है
लेकिन इसकी बाइट किसी को भी बुरी तरह से जख्मी कर सकती है.
इस वीडियो में आप खतरनाक सांप को मकड़ी के जाल में फंसते हुए देख सकते हैं.
इसके बाद क्या हुआ, ये देखने के लिए इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…
https://www.instagram.com/reel/Cih8rhkjIZ5/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
जीती जिंदगी की जंग
इस मकड़ी ने सांप को कड़ी टक्कर दी और सांप के आगे बिल्कुल भी घुटने नहीं टेके.
इस बहादुर स्पाइडर ने सांप (Snake) को अपनी चाल में ऐसे फंसाया कि उसे हमला करने का मौका ही नहीं मिला.
आखिरकार मकड़ी ने सांप का काम तमाम कर दिया. इस वीडियो (Trending Video) को देखकर कई
लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं. कुछ लोगों को तो वीडियो देखकर डर लगने लगा.
कई लोगों को इस साइलेंड फाइट को देखकर काफी मजा भी आया.
वीडियो ने उड़ाए होश
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है.
इतना ही नहीं इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और कई लोगों (Social Media Users) ने इसे लाइक भी
किया है. बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन में अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) भी दी. इस वीडियो को देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया.