‘खराब मेस फूड’ की शिकायत करने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
मेस में परोसे जा रहे भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत करने वाले एक पुलिस कांस्टेबल के वीडियो के वायरल
होने के कुछ घंटों बाद फिरोजाबाद पुलिस ने जिला पुलिस लाइन में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस के अनुसार, एसपी (फिरोजाबाद) आशीष तिवारी ने अंचल अधिकारी (नगर) अभिषेक श्रीवास्तव को जांच करने का निर्देश दिया।
एडिशनल एसपी (फिरोजाबाद) अखिलेश नारायण सिंह ने कहा, ‘मेस में हर दिन करीब 100 पुलिसकर्मियों के लिए खाना बनाया जाता है
..आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।’
एक ट्वीट में, फिरोजाबाद पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो में भोजन की गुणवत्ता के बारे में शिकायत करने वाले
कांस्टेबल मनोज कुमार को पिछले कुछ वर्षों में 15 मौकों पर विभिन्न कारणों से अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है
– अनुपस्थित रहने से लेकर अनुशासनहीनता और लापरवाही तक।
'सरकार हमसे 12-12 घंटे काम कराती है और बदले में ऐसा खाना देती है'
– फिरोजाबाद में तैनात UP पुलिस के सिपाही मनोज कुमार के ये आंसू बताने के लिए काफी है कि प्रधानमंत्री 18-18 घंटे किन 2 लोगों के लिए काम कर रहे है और बाकियों का क्या हाल है pic.twitter.com/RdMtxRKsvo
— Indian Youth Congress (@IYC) August 10, 2022
वीडियो में, भोजन से भरी थाली लिए रोते हुए कुमार को यह आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है कि भोजन की गुणवत्ता इतनी खराब है कि “जानवर भी नहीं खा सकते”।
इसके बाद कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग में कोई भी उनकी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है और उस पर दबाव बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत डीजीपी से करने की कोशिश की, तो उनके पीएसओ ने उन्हें फोन काट देने की सलाह दी,
नहीं तो उन्हें बर्खास्त किया जा सकता है। कुमार ने दावा किया कि कांस्टेबल आत्महत्या कर रहे थे क्योंकि उन पर दबाव डाला जा रहा था।
मैस के खाने की गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायती ट्वीट प्रकरण में खाने की गुणवत्ता सम्बन्धी जांच सीओ सिटी कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि उक्त शिकायतकर्ता आरक्षी को आदतन अनुशासनहीनता, गैरहाजिरी व लापरवाही से सम्बन्धित 15 दण्ड विगत वर्षो में दिये गये है । @Uppolice @dgpup @adgzoneagra
— Firozabad Police (@firozabadpolice) August 10, 2022
अलीगढ़ के मूल निवासी मनोज कुमार 2018 बैच के पुलिस कांस्टेबल हैं। फिरोजाबाद उनकी पहली पोस्टिंग है।
रिजर्व पुलिस लाइन्स के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा, “मनोज तलाक के बाद परेशान है…
उसने जानबूझकर दोपहर 2 बजे के आसपास सीन इसलिए बनाया क्योंकि वीडियो में दिखाया जा रहा