lawyer: कोर्ट परिसर में महिला और पुरुष वकीलों के बीच जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल
lawyer: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में दो वकीलों के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर
तेजी से वायरलहो रहा है. इस वीडियो में एक महिला वकील और
एक पुरुष वकील नजर आ रहे हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
खबरों के मुताबिक, महिला वकील ने पुरुष वकील के खिलाफ पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) के पास एक औपचारिक
शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पुरुष वकील (lawyer) का नाम विष्णु कुमार शर्मा बताया जा रहा है. महिला ने उनपर उत्पीड़न,
शारीरिक हिंसा और डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं. ये घटना 18 मई की है,
जब रोहिणी कोर्ट नंबर-113 के समाने पीड़ित महिला खड़ी थी. ऐसे में विष्णु कुमार शर्मा ने अचानक आकर मारपीट
शुरू कर दी. महिला वकील (lawyer) ने कहा है कि वह न्याय के लिए कानून का दरवाजा खटखटाएगी.
वहीं, इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें वह शिकायत मिल गई है और मामले में आगे की जांच जारी है.
Kalesh B/w Gents Lawyer and Lady Lawyer inside Rohini Court Delhipic.twitter.com/qU93BfpSiE
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 19, 2023
महिला ने कही ये बात
महिला के अनुसार, ‘उसने मुझे कस कर पकड़ लिया और मैं खुद को छुड़ाने की कोशिश करने लगी.
शर्मा ने मुझे लगातार पीटा, जिसके चलते मेरे चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में कई चोटें आईं.’
वायरल हो रहे इस वीडियो पर पुलिस ने भी संज्ञान लिया है और कहा है कि मामले की जांच जारी है
और जो भी दोषी होगा उसपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि ये इस तरह का पहला वीडियो नहीं है.
इससे पहले भी कोर्ट परिसर से ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं.
इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं और अलग अलग तरीके से रिएक्शन दे रहे हैं.