one sided love affair:एक तरफा प्रेम प्रसंग में सरफिरे युवक ने महिला और खुद का गला रेत हुआ मरणासन्न
one sided love affair कुशीनगर /नेबुआ नौरंगिया: थाना क्षेत्र के बेलवा घाट गांव में रविवार को एक तरफा प्रेम प्रसंग में पागल एक युवक ने
शादीशुदा महिला के घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतने के बाद खुद का गला रेत कर घायल कर लिया।
दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी।
ग्राम सभा बेलवा घाट में रविवार के दिन एकतरफा प्रेम में पागल सरफिरे युवक ने पड़ोस के एक घर में घुसकर
शादीशुदा औरत के गले पर धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न कर दिया।
उसके बाद हमलावर अपने घर में आकर खुद के गले पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर लिया।
जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए कोटवा भेजवाया
जहां हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
शौहर के विदेश चले जाने के बाद पड़ोस के ही एक युवक से नजदीकियां बढ़ गई
और दोनों भाग कर कोर्ट मैरेज करा लिए। कुछ दिनों तक वह दोनों एक
साथ घर पर रहने के बाद पुनः युवती अपने शौहर के घर चली गई।
डेढ माह पूर्व विदेश से लौटे उसके शौहर के अपील पर कोर्ट मैरेज खारिज होने से युवक नाराज़ चल रहा था।
गम्भीर अवस्था में दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना के बाद दोनों के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में पहुंचे सीओ संदीप वर्मा ने परिवार जनों से घटना की
जानकारी लिया गया। इस मामले में दोनों परिवारों के तरफ से किसी ने भी पुलिस को तहरीर नहीं सौंपा है।