gross negligence in duty on the main road of cm : सीएम योगी के रूट पर उल्टी दिशा से ट्रैक्टर गुजरवाया, तीन निलंबित

Date:

gross negligence in duty on the main road of cm : सीएम योगी के रूट पर उल्टी दिशा से ट्रैक्टर गुजरवाया, तीन निलंबित

दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य मार्ग पर ड्यूटी में घोर लापरवाही पर

एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने तीन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच बैठा दी है।

मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बाबतपुर के लिए रवाना हो रहे थे। हरहुआ में ड्यूटीरत सिपाही मुख्यमंत्री के मार्ग से गलत दिशा

से आ रहे ट्रैक्टर और ट्राली को गुजरवाया। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण ने जांच बैठा दी।

जांच के बाद कार्यवाही की गई है। तीन सिपाहियों में एक राजा दुबे व दो अन्य है।

gross negligence in duty on the main road of cm

आपको बता दें कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नौ सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रकाशित

पुस्तक ‘मोदी@20 पर केन्द्रित संवाद में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे।

यहां से वह बीएचयू व भुल्लनपुर पीएसी परिसर के अलावा सिगरा स्टेडियम के

पुनर्विकास कार्यों का अवलोकन करने किया। इसके बाद विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया था।

 

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related