No need to pay electricity bill for 25 years,24 घंटे मुफ्त बिजली; जानिए मोदी सरकार की इस खास योजना के बारे में

Date:

No need to pay electricity bill for 25 years,24 घंटे मुफ्त बिजली; जानिए मोदी सरकार की इस खास योजना के बारे में

No need to pay electricity bill for 25 years:इस साल गर्मि से लोग काफी परेशान हुए

और बिजली कौटती ने मोदी सरकार लोंगो के नाक मे दम कर दिया.

और तो और लगातार चले ऐसी का बिल भरते लोंगो कि आधि कमाई चली गई.

बरसात के मौसम में भी अकसर बिजली कटती हैं. ऐसै में लगातार बिजली महंगे बिल से राहत के लिए आप ग्रीन

एनर्जी के सहारा ले सकते हैं. इसके लिए आपको सरकार कि मदद से अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवान होगा.

इन बातों का रखें ध्यान

अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने से पहले आपको यह मालूम होना चाहिए

कि आपको कितनी बिजली की जरूरत है. आप अपने घर में कौन-कौन से ऐसे उपकरण हैं, जो बिजली से चलते हैं.

अगर आपके घर में 2-3 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, 1 पानी की मोटर और टीवी जैसे उपकरण बिजली से चलने

वाले हैं, तो आपको प्रत्येक दिन 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ेगी.

सरकार की ओर से रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने पर 40 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाऐंगी.

अगर आप 3 किलोवाट तक का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाते हैं,

तो आपको सरकार 40 फीसद तक की सब्सिडी दी जाऐंगी . अगर आप 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं

तो आपको 20 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. इस योजना को राज्यों में स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी संचालित कर रही है.

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related