कुशीनगर /खड्डा :ग्राम सभा गुलहरिहा में नाली के विवाद को लेकर कलीमुल्लाह की गई जान..?
Riport :S. S. Singh
कुशीनगर :थाना खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गुलहरिहा में नाली के विवाद को लेकर
कलीमुल्लाह पुत्र मजीद की गई जान। जबकि लगभग एक महीने से पीडब्ल्यूडी की जमीन को लेकर
दो समुदायों के बीच झगड़ा चल रहा था जोकि सड़क के किनारे बने नाली के विवाद ने मामले को तुल पकड़ लिया।
जिसमे पड़ोस ही के गोविंदा गुप्ता, लल्लन गुप्ता व उनके समस्त परिवार द्वारा
कलुमीलाह को बार बार धमकी देकर उत्पीड़न किया जा रहा था। कि आप लोग हमारे जमीन के नंबर में अपना घर बनाए
हो जोकि हम लोग घर को तोड़वाकर फेंक देंगे। मृत्यु कलीमुल्लाह के पत्नी ने
बताई कि हमारे पति को इस धमकी उत्पीड़न की सहन नहीं हो सकी।
17 सितम्बर 2022 को इसके चलते उनकी धड़कन बढ़ने लगी व इलाज हेतू ले जाते समय बेहोस होकर गिर पड़े।
जिससे मौके ही पर उनकी मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना थाना खड्डा की पुलिस को दी गयी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतू भेज दिया।
18 सितम्बर 2022 रविवार शाम को पोस्टमार्टम से शव को घर लाया गया।
व उनकी शव को कफ़न दफन कर दिया गया। मृत्यु कलीमुल्लाह की पत्नी ने बताई कि यह घटना शासन
प्रशासन की लापरवाही से हुई है। अगर इस मामले को शासन व प्रशासन के द्वारा संज्ञान में लिया गया
होता तो यह घटना नहीं हुई होती। पुलिस ने तो घटना अंजाम देने वाले आरोपियों के ऊपर F I R कर चुकी है।
अब देखना है कि इस घटना के मामले में उचित कार्यवाही क्या हो रही है।
इस घटना के बाद गांव के जियाउल हक अंसारी घनश्याम पांडे अली हसन जितेंद्र यादव शंभू यादव ताहिर अली राम
प्रताप तिवारी श्रीनिवास महफूज अंसारी तैयब अंसारी मनीष पांडे अब्दुल अजीज जवाहर तिवारी औरंगजेब टाईगर जुगनू
राकेश पांडे अमीर हसन आदि ने इस घटना पर परिवार को शोक संवेदना दी