कुशीनगर: न्यायालय के आदेश पर अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर
Riport :S.S.Singh
कुशीनगर जिले के नेबुआं नौरंगिया के नौका टोला में दूसरे के जमीन में दबंगों द्वारा अबैध कब्जा किया गया था। जिसमें
न्यायालय के आदेशानुसार जिला से तहसीलदार एवं लेखपाल
और प्रशासन के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा को बुलडोजर द्वारा हटाया गया।
नौरंगिया नौका टोला निवासी मन्नी कुशवाहा पुत्र गरीब कुशवाहा के जमीन पर
अवैध कब्जा गोपाल कुशवाहा s/o चिल्लर कुशवाहा ने उनके जमीन पर किया कब्जा
न्यायलय के निर्देशानुसार अबैध कब्जा पर चलाया गया बुलडोजर
तहसीलदार एवं लेखपाल और प्रशासन के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा पर हटाया गया।