तेंदुए की आहट से खौफजदा हैं गांव के बाशिंदे, प्रत्यक्षदर्शी बाइक सवार युवक ने वीडियो रिकार्डिंग कर किया वायरल
जनपद सिकरारा के फिरोजपुर द्वितीय मानशाहपुर गांव के जंगल में तेंदुआ जैसे जानवर के दिखने का
वीडियो वायरल होने से ग्रामीण खौफजदा हो गए हैं। शनिवार को गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने पैरों के निशान देखने
के बाद कहा जानवर तेंदुआ नहीं, फिशिंग कैट है। बावजूद इसके ग्रामीणों के मन से उसका भय नहीं निकल रहा है।
गांव का अवनीश यादव शुक्रवार को बाइक से किसी कार्यवश गरैथा बस्ती में गया था।
दोपहर में करीब नौ एकड़ में फैले जंगल के रास्ते घर लौट रहा था।
जंगल में पुलिया से कुछ दूरी पर उसकी नजर तेंदुआ जैसे दिखने वाले जानवर पर पड़ी।
वह बाइक खड़ी कर वीडियो रिकार्डिंग करने लगा। इसी दौरान चार राहगीर भी जुट गए।
उसके गुर्राने पर सभी सहमकर भाग गए। युवक ने गांव में जाकर वीडियो दिखाया।
लोग तेंदुआ समझकर लाठी-डंडे लेकर खोजते हुए वहां पहुंचे वह भाग गया। किसी ने वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया।
गांव में तेंदुआ आने की बात जंगल की आग की तरह फैल गई।
खौफजदा ग्रामीणों ने डीएफओ प्रवीण खरे को फोन से अवगत कराया।
शनिवार को उनके निर्देश पर बक्शा के वन क्षेत्राधिकारी देवेश कुमार गौड़,
वन दारोगा विशाल, रामजीत पाल, लालमणि यादव, बीट प्रभारी सुनील सिंह व सुरेश सिंह के साथ आए।
जंगल में उसकी तलाश में जुट गए। ग्रामीणों के साथ टीम ने पूरा जंगल छान मारा, किंतु पता नहीं चला।
देवेश कुमार ने कहा जंगल में कहीं भी तेंदुए के पैरों के निशान नहीं मिले।
वीडियो में जो जानवर दिखाई दे रहा है, वह तेंदुआ नहीं फिशिंग कैट है। जो पक्षियों व चूहों का शिकार करता है।
इसके बावजूद ग्रामीण तेंदुआ होने का अंदेशा जताते हुए लाठी-डंडे लेकर तलाश में जुटे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव से एक सप्ताह में चार कुत्ते गायब हो चुके हैं।