सरकारी नौकरी मिली तो कर ली तीन-तीन शादी, तीसरी वाली दुल्हन का हाईवोल्टेज ड्रामा
बिहार के पूर्वी चंपारण का एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिली तो रचा ली तीन शादी। तीसरी पत्नी का हाईवोल्टेज
ड्रामा। केसरिया नगर पंचायत क्षेत्र के पाठक पट्टी निवासी एक युवक द्वारा तीन-तीन शादी कर दहेज के लिए पत्नी को
प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पत्नी सलोनी पाठक ने अपने पति रंजीत पाठक पर दहेज को
लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीडि़ता ने कहा है कि उसके पति
रंजीत पाठक भारत सरकार के श्रम विभाग में कार्यरत हैं। करीब
तीन वर्ष पूर्व गोपालगंज जिला के थावे मंदिर में दोनों पक्षों की मौजदूगी में हिंदू रीति-रिवाज के साथ उनकी शादी हुई थी।
पैसा लाओ नहीं तो बाप के घर जाओ
शादी में कन्या पक्ष द्वारा यथाशक्ति उपहार देकर विवाह संपन्न कराया गया।
इसके बाद सलोनी पति के साथ अमृतसर चली गई। करीब एक वर्ष बीतने के बाद से पति के द्वारा सलोनी के पिता से
एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी। जब उसने अपने पिता की आर्थिक तंगी की बात बताई तो रंजीत मारपीट
करने लगा। इस बीच वह अपने पति के साथ गांव पहुंची तो पति ने साफ कह दिया कि साथ चलने के लिए पैसा लाओ
अन्यथा अपने पिता के घर चली जाओ। पीड़िता ने बताया है कि उसके
पति की इससे पहले दो शादी हो चुकी है। दहेज प्रताड़ना का मुकदमा भी चला है।