Gold was hidden in the private part:विदेशी महिला ने अंडरवियर में छिपाया था 96 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
Gold was hidden in the private part: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सोने की तस्करी का एक मामला सामने आया है.
कोलकाता के एयरपोर्ट पर सूडान की एक महिला के प्राइवेट पार्ट और अंडरवियर से
लगभग 2 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है.
कस्टम अधिकारियों को विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के
दौरान इस महिला के पास सोना होने का पता चला. महिला के अंडरवियर से कुल 1,930 ग्राम सोना मिला है.
इसकी बाजार में कीमत लगभग 96 लाख 12 हजार 446 रूपए है.
अंडरवियर और प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था सोना
यह मामला बीते शनिवार शाम का है. सूडान की रहने वाली महिला लैमिल अब्देलराजेग शरीफ विमान से शनिवार की
शाम करीब 7.15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी थी.
इसके बाद कस्टम के अधिकारियों ने उसे ग्रीन चैनल पार
करने की अनुमति देने से पहले, उसके वीजा, पासपोर्ट और अन्य दस्तोवेजों की जांच की.
इसके बाद उसे कोलकाता एयरपोर्ट पर प्रवेश करने की अनुमति दी गई.
लेकिन एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AUI) को उसके चलने के तरीके पर शक हुआ.
इसके बाद उन्होंने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी.
पूछताछ के दौरान महिला ने अवैध रूप से सोना ले जाने की बात कबूल की.