home burglary :अज्ञात चोरों ने पूरे घर को खंगाल हुए चंपत, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
कुशीनगर /खड्डा: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 नेहरू नगर में बीती रात एक घर से अज्ञात चोरों(home burglary) ने
पूरे घर को खंगालते हुए चंपत का मामला प्रकाश में आया है बताते चलें कि खड्डा निवासी मास्टर अब्बास अली अजीजी
नेहरू नगर निवासी अपने पूरे परिवार के साथ खड्डा से सटे ग्राम तर्कहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने बने नए
मकान में अपने लड़के के साथ कुछ दिनों से रह रहे थे मिली जानकारी के अनुसार इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात
चोरों ने पूरे घर (home burglary) को इत्मीनान से खेलते हुए बक्से में रखे आभूषण कुछ नगदी इनवर्टर बैटरी गैस
सिलेंडर सहित लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए इसकी भनक तक लगी जब सामने वाले घर डॉक्टर एंटी खान ने यह
देखा कि घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है या देखकर घर मालिक को दूरभाष पर सूचना दी सूचना पर
पहुंचे मास्टर अब्बास अली अजीजी और उनकी पत्नी घर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है यह देख
इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी गई सूचना पाकर
डायल 112 नंबर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई
Riport :M.ansari