Police को देख कार चालक ने मारी ईंट में ठोकर,कार पूरी तरह से हुई क्षति ग्रस्त
कार चालक समेत चार लोगो थे सवार , सभी शराब के नशे भूत
Police को देख कार चालक लेकर भाग रहा था कार लेकर
बगहा से प्रकाश राज कि रिपोर्ट:-
बिहार के वाल्मीकि नगर मदनपुर स्टेट हाईवे के नौरंगिया थाने के मदनपुर चौक पर गुरुवार की देर शाम
Contents
एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम
मदनपुर चेक पोस्ट पर शराब व शराबियों की जांच कर रही थी। उसी क्रम में कार संख्या बीआर 01 डीबी 4530 पर चार
लोग सवार होकर वाल्मीकिनगर की ओर आ रहे थे। जो उत्पाद विभाग की टीम को देख देख चालक गाड़ी को तेज
रफ्तार में चलाने लगा। उसी दौरान मदनपुर मोड पर उक्त कार सड़क के किनारे रखे ईट की ढेर से जा टकराई। जिससे
कार पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई और उसपर चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। बाद में नौरंगिया थाने की पुलिस
पहुंची और चारों को अपने साथ लेकर चली गई और क्षतिग्रस्त कार को सड़क के किनारे ही छोड़ दिया।
बताया जाता है कि उक्त कार का चालक शराब के नशे में था।