कुशीनगर :नगर पंचायत खड्डा का मुख्य नाला नगर को कर रहा है दूषित
ब्यूरो कुशीनगर:खड्डा उपनगर सुभाष चौक स्थित नगर पंचायत द्वारा बनाए गए मुख्य नाले साफ सफाई न होने के कारण नगर दूषित नालियों
से सटे नगरवासी दुकानदार आने जाने वाले लोग को नाले में गंदगी होने के कारण दुषित दुर्गंध से झेलना पड़ता है
सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि नगर पंचायत द्वारा बनाए गए
मुख्य नाला नालियों की सफाई जब कोई पर्व पड़ता है तो ही साफ सफाई करवाई जाती है
15 अगस्त को लेकर शासन प्रशासन स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर झंडा फहराने का कार्यक्रम जोरों शोर पर है
तो वहीं नगर पंचायत में जिम्मेदार अधिकारी आजकल केवल सड़कों पर साफ सफाई को मद्देनजर रखते हुए फोटो खिंचवाने में माहिर हैं.