जन संघ के संस्थापक पं० दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिन पर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा द्वारा सम्मान समारोह का किया आयोजन 

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

जन संघ के संस्थापक पं० दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिन पर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा द्वारा सम्मान समारोह का किया आयोजन

कुशीनगर /छितौनी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के सेवा पखवाड़ा एंव जन संघ के संस्थापक पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन पर

रविवार को छितौनी रेलवे स्टेशन परिसर में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

जिसमें कस्बा के तीनों इण्टर कालेज में टाप थ्री हाई स्कूल व इण्टर वर्ग के मेधावी एंव जनसंघी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

  इस दौरान मुख्यातिथि विधायक विवेकानन्द पाण्डेय, महिला मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता डा० निलेश मिश्र,

लोकतंत्र स्वतंत्रता सेनानी राजेन्द्र अग्रवाल ने जनसंघ के संस्थापक पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया।

इस दौरान कस्बा के कुलदीप शरण यादव को नीट में तो रईस अंसारी, रणदीप यादव, अनन्या कुमारी, जयन्त कुशवाहा, मधु शर्मा आदि को माल्यार्पण कर मोमेन्टम,

सम्मान प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। विधायक श्री पांडेय ने सम्मान समारोह को सहराते हुये कहा कि जिन्होंने अपनी पसीना रुपी खून जनसंघ और भाजपा को

सीचने में लगा दी। उनको नये पीढी के लोग क्या सम्मानित कर सकते है हम तो बट रुपी वृक्ष के टहनी है।

इनका जितना भी अपनी खून देकर जी चुकाया जा उतना ही कम है। वरिष्ठ भाजपा नेता डा० निलेश मिश्र ने कहा कि ये जनसंघी अपनी जवानी राष्ट्र व स्वच्छ समाज की संस्थापना

के लिये लगा दिया। भाजपा महिला मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि मेधावी छात्र को सम्मानित करने का साफ मतलब है

कि वे आगे की कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर क्षेत्रो जिला का नाम रोशन करें।

इस दौरान तो शिक्षक नेता ओम प्रकाश गिरी, डॉ नागेंद्र दुबे, हरिचंद, शंकर अडवाणी, डॉ विजय सिंह, रामायण सिंह, श्री चौधरी, राधेश्याम शर्मा परमेश्वर शर्मा, अंबिका कुशवाहा, प्रेम

लाल गुप्ता, फूला देवी, कर्मवीर साहनी, अरविंद पांडेय, सुभाष रौनियार, जयप्रकाश दुबे, शंकर कुशवाहा, छठ्ठू कुशवाहा,

ओम प्रकाश गुप्ता, परमेश्वर साहनी, शंकर दबगर, कहैया साहनी आदि जनसंघी समेत आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This:
Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related