नदी में लकड़ी पकड़ने गये युवक बहाव में लापता, घर वालों का रो- रो बुरा हाल
कुशीनगर :खड्डा तहसील के थाना खड्डा के अंतर्गत मदनपुर गांव के 25 वर्षीय युवक की छितौनी बांध के ठोकर नंबर 2 के समीप नारायणी नदी मे लकड़ी पकड़ने गए का नदी में डूब
जाने का मामला प्रकाश में आया है ।सूचना मिलते ही ग्रामीण उसकी खोज में जुट गए हैं लेकिन शव बरामद नहीं हो सका है।
बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर सुकरौली गांव निवासी शंकर गोड़ का 25 वर्षीय पुत्र छितौनी बांध के ठोकर नंबर दो पर नारायणी नदी में बह रही लकड़ी को पकड़ रहा
था इसी दौरान नारायणी नदी की तेज धारा में वह गया यह देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने नाव से उसकी खोज शुरू कर दी
लेकिन उसका शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है और मदनपुर गांव के ग्रामीण उसकी खोज करने में लगे हुए हैं।
रिपोर्ट : M. Aasif